*91 .18 लाख रुपए की लागत से विभिन्न वार्डो में सड़क, नाली एवं शौचालयों के निर्माण कार्यों का महापौर ने किया उद्घाटन*

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने आज 91.18 लाख रुपए की लागत से विभिन्न वार्डो में सड़क, नाली एवं शौचालयों के निर्माण कार्य का उद्वाटन किया।
शुक्रवार को नगर निगम महापौर ममगाई ने निगम द्वारा विभिन्न वार्डो में कराये जाने वाले कार्यों को सैशल डिस्टेसिंग का ख्याल रख गति देते हुए आधा दर्जन से ज्यादा वार्डो में विभिन्न योजनाओं का उद्वाटन कराया। शुक्रवार की सुबह वार्ड संख्या 2 में उन्होंने त्रिवेणी कॉलोनी शौचालय के जीर्णोद्धार एवं सड़क सुधार कार्य का उद्वाटन किया ।केवला नंद चौक के समीप शौचालय के जीर्णोद्धार एवं नाली का निर्माण का भी उनके द्वारा उद्वाटन किया गया।महापौर ने देहरादून रोड़ से नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट आने वाले लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए वार्ड संख्या 9 में देहरादून रोड से सब्जी मंडी होते हुए रेलवे रोड तक टाइल्स निर्माण को भी
जनता के सुपुर्द किया।इसके अलावा महापौर ने वार्ड संख्या 11 में बालाजी बगीचे के पीछे नाली निर्माण, वार्ड संख्या 12 में तहसील चौक से सड़क किनारे इंटरलॉक टाइल्स से सड़क पटरी कार्य, वार्ड संख्या 15 रेलवे रोड पर विजिया बैंक के सामने सी सी सड़क का निर्माण कार्य, वार्ड 18 में नाली निर्माण कार्य एवं शास्त्री नगर में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का भी उद्वाटन कराया। इस अवसर पर महापौर ने कहां कि शहर के विकास कार्यों में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। प्रदेश सरकार के सहयोग से जहां विभिन्न वृहद योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है वहीं शहर के तमाम वार्डो में आवागमन को बेहतर बनाने के लिए सड़कों का निर्माण एवं खुले में शौच मुक्त भारत अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम की ओर से किए जा रहे जागरूकता अभियान कार्यक्रमों के जरिए सचेत रहने एवं घरों पर पानी एकत्र ना होने की भी अपील की।इस दौरान पार्षद रूपा देवी ,मनीष बनवाल, रीना शर्मा,भगवान सिंह पवार, राकेश सिंह मियां, सोनू प्रभाकर ,अजीत सिंह, राजेश कुमार , लता तिवाड़ी,राजेंद्र प्रसाद नवानी, नरेंद्र कंडारी ,संजय नेगी, राजेश नौटियाल ,मनीष मिश्रा, नवीन गुप्ता, प्रवीण कोठियाल, दिग्विजय कैंतूरा,राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।