लगातार पैर पसरा रहा कोरोना, 7 माह की गर्भवती महिला सहित 9 लोगो में कोरोना पुष्टि
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में बीते एक सप्ताह से रैपिड एंटीजन टेस्ट में पोजिटिवो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्प्ताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान नगर के तल्लीताल धर्मशाला निवासी, मल्लीताल बेकरी निवासी युवती व एक पुलिस लाइन निवासी में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि टीआरसी में क्वारन्टीन पुलिस लाइन के बारबर के संर्पक में आए 2 लोग शेरवानी वाले संक्रमित के संपर्क में आया 1 व्यक्ति और अल्मोड़ा से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमे की एक सात माह की गर्भवती महिला भी है।पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया अस्प्ताल फ्लू क्लिनिक में रेपिड एंटीजन टेस्ट में तीन संक्रमितों को हल्द्वानी सुशील तिवारी भेज दिया गया है जबकि टीआरसी के 6 संक्रमितों को बारापत्थर स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया। उनमे से एक सात माह की गर्भवती महिला को शुक्रवार को हल्द्वानी भेजा जाएगा। एक सप्ताह में पुलिस लाइन में नैनीताल बी डी पाण्डे अस्पताल द्वारा किये गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद। पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड़ पर आ गई है।