मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने राज्य की त्रिस्तरीय पंचायतों को जारी किया बजट, डिजिटल हस्तांतरण के माध्यम से जारी हुआ बजट
देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में त्रिस्तरीय पंचायतों को 15 वें वित्त आयोग की धनराशि का पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से डिजिटल हस्तांतरण किया गया। कुल ₹143.50 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटल इण्डिया प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए राज्य की समस्त ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायतों के बैंक खातों को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से प्रिआसाॅफ्ट-पीएफएमएस इंटरफेस के साथ जोड़ा गया है।