अस्तपाल से कोरोना मरीज के लापता होने के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेस ने स्वस्थ्य महकमा पर लगाया लापरवाही का आरोप

संगम नगरी प्रयागराज में अस्पताल से कोरोना मरीज के लापता होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को एसआरएन अस्पताल से लापता हुए कोरोना मरीज के मामले में आज कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा और मामले में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेसियों का कहना है की अस्पताल के कोरोना वार्ड से मरीज का लापता होना यह दर्शाता है की स्वस्थ्य महकमा बिल्कुल भी गंभीर नही है। कोविड अस्पतालों में मरीजों की दुर्दशा की तस्वीरें पहले भी आ चुकीं हैं लेकिन कोरोना वार्ड से मरीज के लापता होने का मामला बेहद गंभीर है। कोरोना मरीज के अस्पताल से लापता होने से दूसरे लोगों तक़ संक्रमण फैलाने का खतरा है। साथ ही परिजनों में किसी अनहोनी की भी आशंका है। लिहाजा इसकी जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है की एसआरएन अस्पताल के कोरोना वार्ड में 23 जुलाई को शहर के राजापुर निवासी शिव शंकर सिंह (60) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना वार्ड में भर्ती हुए थे। शनिवार की शाम परिजन उन्हें खाने पीने की सामग्री अस्पताल पहुंचाकर घर पहुंचते हैं तो उन्हें फोन आता है की आपका मरीज अस्पताल से लापता है। इतना सुनते ही परिजन तुरंत वापस अस्पताल पहुंचते है। अस्पताल के जिम्मेदारों से बातचीत के बाद भी जब कोई सुराग नही मिलता है तो पुलिस को सूचना दी जाती है। देर रात तक़ परिजन और पुलिस महकमा कोरोना मरीज की खोजबीन में जुटा रहा। लेकिन अभी तक़ कोई सुराग नही लग सका है। वहीं इस पूरे प्रकरण पर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी कुछ भी बात करने को तैयार नही हैं ।