टोंस नदी में गिरा पिकअप वाहन, चालाक लापता तलाश जारी
हरिपुर त्यूणी मार्ग स्थित छिबरो पावर हाउस के पास एक महिंद्रा पिकअप दुर्घटना ग्रस्त होकर लगभग 200 मीटर नीचे टोंस नदी में गिर गया। वाहन में सवार वाहन स्वामी छिटककर घायल हो गया तथा वाहन चालक वाहन के साथ टोंस नदी में जा गिरा। कालसी थाना इंचार्ज गिरीश नेगी ने बताया कि एक पिकअप वाहन हिमाचल के नेरवा, शिमला से टमाटर लेकर सहारनपुर मंडी गया था जोकि सहारनपुर से वापस शिमला जा रहा था तभी वापस आते समय वाहन अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी टोंस नदी में जा गिरा। वाहन से गिरकर घायल हुए एक युवक को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पहुँची एसडीआरएफ, जल पुलिस और फायर टीम द्वारा वाहन की तलाश कर ली गई है। वाहन चालक हिमाचल के नेरूवा निवासी अजय की तलाश की जा रही है।