ईद उल अजहा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क मस्जिदों में 5 लोगों को नमाज अदा करने की पुलिस की अपील

रूडकी में ईद उल अज़हा के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रसाशन सतर्क है। रूडकी पुलिस ने शहर के सभी धर्मगुरुओं और उलेमाओं के साथ बैठक कर जरूरी दिशानिर्देश दिए साथ ही उनके सुझाव भी लिए। पुलिस अधिकारियों ने कोरोना माहमारी को देखते हुए नमाज़ में भीड़ और खुले में कुर्बानी ना करने की अपील की है। रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोना माहमारी के चलते देश नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है ऐसे में भीड़भाड़ ना लगाएं। ईदगाह में भीड़ के साथ ना पहुंचकर मस्जिद में केवल पांच लोग ही ईद की नमाज़ अदा करें। समाज को सही दिशा में ले जाने की धर्मगुरुओं पर ज़्यादा ज़िम्मेदारी है। रुड़की रामपुर के एक अरबी मदरसे के उलेमा ने कहा बकरों की खरीद फरोख्त के लिए मंडी ना लगाए, बल्कि चलते फिरते हुए ही बकरो को बेचने खरीदने का काम करे। जिसके लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग भी मांगा गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सोशल डिस्टेन्स का पालन की हिदायत भी दी। ईद-उल-अजहा को लेकर इस बार किसी तरह से रूडकी में बकरा मंडी या कोई मेला आदि नहीं लगेगा। बैठक में मौजूद ए.एसडीएम रूडकी गोपाल सिंह चौहान ने भी सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी के चलते मामले लगातार तेज़ी के साथ बढ़ रहे हैं। सरकार से लेकर जिला प्रसाशन इस माहमारी को लेकर बेहद गंभीर हैं। ऐसे में ईद उल अज़हा के त्यौहार पर भी लोग सामाजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करें खुले में कुर्बानी ना करें और दूसरे की भावनाओं का भी ध्यान रखें। मस्जिदों में केवल पांच लोग ही नमाज़ अदा करें किसी भी तरह की भीड़भाड़ बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। मास्क का सभी लोग प्रयोग करेंगे। कोरोना जैसी बीमारी को गंभीरता से लें हालात बेहद खराब हैं आए दिन नए केस सामने आ रहे है।
इसलिए घर मे रहकर ही अपना ईद का पर्व मनाएं। इस दौरान सीओ चन्दन सिंह ने भी लोगों से ईद उल अज़हा का पर्व शांति और भाईचारे के साथ अपने घर पर ही मनाने की अपील की इस मौके पर बड़ी संख्या में उलेमा रूडकी पहुंचे थे। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में बैठक में पहुंचे उलेमाओं और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी पुलिस प्रसाशन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौलाना अरशद कासमी ने कहा कि देश मे सभी त्यौहार मिलजुलकर मनाए जाते है, सभी एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते है, इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ तहसील प्रसाशन के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे ।