फटा बादल, ढहा मकान और फिर मौत
घाट ब्लॉक के पडेर गांव मे देर रात बादल फटने की घटना मे एक महिला मलबे में दबी तथा 12 वर्षीय बच्ची घायल हुई। घायल को अस्पताल लाया गया ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह ने बताया कि घटना देर रात की है। परिवार में सभी लोग सो रहे थे अचानक से गांव के ऊपर बादल फटने के बाद मलवा आया और जिसमें देवेश्वरी देवी पत्नी रघुवीर सिंह 32 वर्ष की मलबे में दबकर मौत हो गई है। ग्रामीणों ने महिला के शव को निकाल दिया है। वही गौशाला और मवेशियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है, प्रशासन बचाव राहत के लिए मौके पर रवाना हो गया है,लेकिन जगह-जगह रोड बंद होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर जिले मे रात से लगतार तेज बारिश जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ पागलनाला, भनेरपानी (पीपलकोटी), कुहेड में अवरूद्ध है। जब कि 2 लिंक मार्ग भी बंद है।