बंद घर पर चोरों नेबोला धावा, नकदी ज्वैलरी पर किया हाथ साफ
लक्सर क्षेत्र मे बंद पड़ा मकान में चोरों को दिया अंजाम नगदी ज्वैलरी पर चोरों ने किया हाथ साफ मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
लकसर में वार्ड नंबर 6 आदर्श कॉलोनी पीर वाली गली में सगीर अहमद का मकान है।जो अब अपने दूसरे मकान में परिवार सहित रहते हैं। हालांकि दिन में इस मकान में साफ सफाई करने आया करते थे।जिसमें बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखा सामान पैसे सोने चांदी की चीजें आदि पर हाथ साफ कर दिया। सगीर अहमद दिन में जब वह साफ सफाई के लिए गए।तो चोरी का पता चला जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत कस्बा चौकी में दी। सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालाकी चोर इतने शातिर थे घर में लगे सी सी टी वी कैमरे का डी वी आर भी ले उड़े जिसमें चोरी की सारी घटना रिकॉर्ड हुई थी।घर के मालिक सगीर अहमद ने बताया हम परिवार सहित दूसरे मकान में रहते हैं।इस मकान में सुबह के समय साप सफाई करने के लिए आया करते थे।आज जब हम मकान पर आए।तो हमें चोरी का पता चला जिसमें घर में रखा सामान पैसे ज्वेलरी आदि चोर चोरी करके ले गए।वहीं लक्सर पुलिस का कहना है चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे।जल्दी ही चोर सलाखों के पीछे होंगे वहीं शहर में लगातार चोरी का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। शहर में बढ़ती चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोग भी चिंतित है। उन्होंने जल्द ही चोरी के खुलासे की मांग की उन्होंने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की वहीं पुलिस ने भरोसा दिलाया। चोर कितने भी शातिर क्यों ना हो जल्द ही उन्हें पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।