पशुलोक लोग को राजस्व ग्राम घोषित होने पर विस्थापितों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार महापौर का किया अभिनंदन

*प्रेस विज्ञप्ति*
* जन कल्याण समिति पशुलोक ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, महापौर का किया अभिनंदन*
ऋषिकेश- उत्तराखंड सरकार द्वारा टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग पूर्ण करने पर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। वृहस्पतिवार की सुबह क्षेत्र में पहुंची महापौर का विस्थापित जन कल्याण समिति पशुलोक
के तमाम सदस्यों द्वारा जोरदार अभिनंदन किया गया। करीब दो दशक पुरानी मांग पूर्ण होने पर क्षेत्र वासियों ने इस मौके पर आतिशबाजी के साथ मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर महापौर ममगाई ने क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार ने वर्षों पुरानी विस्थापितों की मांग को पूर्ण कर साबित कर दिया है कि वह आम जनता की सरकार है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून जिले के टिहरी बाध विस्थापित क्षेत्र पशुलोक, ऋषिकेश के सात गावों तथा हरिद्वार जिले के टिहरी विकास नगर एवं टिहरी बंद्राकोटी को राजस्व ग्राम बनाए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। राजस्व ग्राम बनाए जाने से इन गावों के निवासियों की वर्षो पुरानी माग पूरी हुई है। राजस्व ग्राम बनने से यहा के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा तथा ग्राम पंचायतों का भी गठन हो सकेगा।इस दौरान महिमानंद खंडूरी, जगबीर सिंह परमार ,पार्षद शौकत अली, सुरेंद्र सुमन,रविन्द्र राणा,रविंद्र कश्यप, प्रवेश कुमार, राजीव गुप्ता, गौरव केन्थुला, परीक्षित मेहरा,शूरवीर बागड़ी, सुशील पेन्यूली,गुड्डडी पोखरियाल, मीना सजवाण, आर एस चौहान, महादेव नौटियाल ,चंद्रदेव भट्ट, निर्भय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।