क्राइम स्टोरी के संपादक राजेश शर्मा को देर रात पुलिस उनके घर से उठाकर ले गई
देहरादून : सांध्य दैनिक क्राइम स्टोरी के संपादक राजेश शर्मा को देर रात पुलिस उनके घर से उठाकर ले गई आधी रात में जिस तरह से पुलिस क्राइम स्टोरी के संपादक को घसीट कर ले गई बहुत ही निंदनीय घटना है। उत्तराखंड में लगभग सारा मीडिया सरकारी विज्ञापनों के लालच अथवा डर के कारण खामोश है। जो भी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता है। उसे पुलिस का खौफ दिखाकर उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। यदि पत्रकारों के खिलाफ इस तरह के दमन का विरोध नहीं किया गया तो उत्तराखंड में अराजकता का माहौल बन जाएगा देहरादून पुलिस काफी लंबे समय से राजेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बना रही थी और कल देर रात को उन्हें घर से उठा लिया गया। उत्तराखंड के मीडियाकर्मियो ने अपने साथी पत्रकारों के खिलाफ हो रहे दमन का विरोध करना बंद कर दिया है यदि जनता ने भी पत्रकारों के खिलाफ चल रहे दमन चक्र का विरोध नहीं किया। तो फिर जनता की आवाज उठाने वाला उत्तराखंड में कोई नहीं बचेगा। काफी लंबे समय से पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकार ऐसी योजना बना रही है कि जो भी सरकार की आलोचना करेगा। उसे कानून का भय दिखाकर डरा धमकाकर उसकी आवाज को बंद कर दिया जाएगा। उत्तराखंड की जनता द्वारा भाजपा को प्रचंड बहुमत देने का नतीजा है। उत्तराखंड सरकार द्वारा जिस प्रकार से पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ तानाशाही व्यवहार किया जा रहा है। ऐसा लगता है मानो 2022 में भाजपा की नैया डूबनी तय है जिसकी जिम्मेदार मौजूदा सरकार होगी।