दबंगों को नहीं किसी का डर, दो युवकों की आपस में पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

सम्भल में इन दिनों कानून हाथ में लेकर सीधे मार-पिटाई का चलन चल पड़ा है, दबंग सीधे लोगों को सरे राह पीट रहे हैं और तो और कलैक्ट्रेट के आसपास भी लोग मार पिटाई से बाज नहीं आ रहे त्यौहारी सीजन कोरोना और राम मंदिर शिलान्यास जैसे समय में जिले में कानून व्यवस्था पर इस तरह की घटनाएं सवाल पैदा कर रही हैं।
सम्भल से लाइव मार पिटाई की पहली तस्वीर चंदौसी के घटियागेट में क्वेरेंटीन सेंटर के पास से आई है जहां दो युवक भिड़े हैं और जमकर मारपीट हुई है, लोग मार पिटाई को देखते रहे पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है, बताया जा रहा है कि घर के आगे बैठने से मना करने पर जमकर मार पिटाई हुई है, लाइव पिटाई की दूसरी घटना बहजोई कलैक्ट्रेट से सामने आई है जहां डीएम एसपी समेत जिले के तमाम अफसरों के दफ्तर हैं, यहां एक युवक को दो युवकों ने जमकर पीटा है, पिटने वाला युवक माफी मांगता रहा लेकिंन मरखने बैल बने दोनों युवक उस पर चांटे घूंसे और लात बरसाते रहे, जब कोई बस न आया तो पिटता युवक जान बचा कर भाग गया, वैसे तो जिले से इस तरह की कुल तीन तस्वीरें आज सामने आई हैं जिनसे साफ दिखाई दे रहा है कि जिले में लोगों को पुलिस का क़ोई खौफ नहीं है और न ही पुलिस कहीं नजर आ रही है, सम्भल से सामने आई तस्वीरें आम आदमी की सुरक्षा पर तब सवाल पैदा कर रही हैं ।