सरयू नदी का बढ़ता जलस्तर, बढ़ा रहा लोगों की चिंता

सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 69 सेंटीमीटर पहुंच गया कई गांवों में घरों तक पानी पहुंच गया है। लोग घुटने भर पानी में आने जाने पर मजबूर हैं वहीं दूसरी तरफ गांव में लोग घर छोड़कर अब करीबियों के रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं। आधा दर्जन गांव बिल्कुल डूब चुका है। अब आशियाना अपना छोड़कर लोग बाहर शरण ले रहे हैं। वही विक्रमजोत क्षेत्र के लामती व पुरवा मे घर में पानी घुस गया परिवार एक चारपाई पर बैठकर रात बिताने पर मजबूर हो गया। रिंग बाद ओवरफ्लो हो गया है आधा दर्जन से ज्यादा गांव जलमग्न भी हो गया वहीं दुबौलिया सरयू नदी जलस्तर लगातार बढ़ने से टंडवा नदी के बीच बसे आधा दर्जन गांव जलमग्न हो गए हैं। जिले के असंवेदनशील कटरिया चांदपुर गौर आसिफाबाद तटबंध पर पानी का दबाव काफी तेजी से बना हुआ है। दूसरी तरफ टक टका गांव की सुरक्षा के लिए बनाए गए रिंग बाद से बाढ़ का पानी ओवरफ्लो होकर निकल रहा है। वही अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि सदैव खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंच गई है। लेकिन फिर भी कटान पर नियंत्रण कर निगरानी की जा रही है लोकपुर कटरिया गौर आसिफाबाद कलवारी ग्रामीण पशुओं को लेकर तटबंध पर डेरा डाल रहे हैं।