पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो बड़ी वारदातों का किया खुलासा
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ी. सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. ने दो बड़ी वारदातों का खुलासा किया है। इस दौरान खुलासा करने पुलिस टीम को एसएसपी ने ढाई-ढाई हजार के इनाम की घोषणा भी की है। खानपुर क्षेत्र में बैंक में रुपए जमा कराने जा रहे युवक से तीन लाख रुपये लूट कर उसका गला रेतकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि दानिश निवासी ग्राम रहीमपुर 3 अगस्त को घर से तीन लाख रुपये बैंक में कैश जमा कराने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा लक्सर जा रहा था। नासिर भी उसके साथ गया था। रास्ते में मौका पाकर नासिर ने दानिश की गला रेत कर हत्या कर दी और उससे रुपए छीन लिए। पास से गुजर रहे गांव के ही एक अन्य युवक प्रदीप ने जब यह देखा तो उसने दानिश को बचाने का प्रयास किया लेकिन आरोपित नासिर ने उस पर भी हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि नासिर अहमद निवासी रहीमपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने ही दानिश को एक जमीन दिखाई थी जिसका सौदा कराया था। इसके लिए ही यह रुपए निकाले गए थे लेकिन बाद में सौदा कैंसिल हो गया जिसके बाद दानिश सोमवार को रुपए जमा कराने के लिए बैंक जा रहा था। योजनाबद्ध तरीके से उसके साथ गया और मौका पाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 30 लाख की नगदी भी बरामद की है। एसएसपी ने दुसरा खुलासा करते हुए बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार-लक्सर रोड स्थित सीमेंट फैक्ट्री के समीप 2 जुलाई को पैसों के पुराने लेनदेन को लेकर ग्राम ईस्माइलपुर थाना लक्सर निवासी मोहित नामक व्यक्ति का सोनू सैनी के बीच झगड़ा हो गया था। मामला कहासुनी से आगे बढ़ा तो दूसरे युवक ने सोनू को गोली मार दी थी। सोनू सैनी के बाएं पैर की गोली लग गयी थी जिसके बाद सोनू को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया था टीम ने 3 जुलाई को आरोपी मोहित निवासी इस्माईलपुर सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 32 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसएसपी हरिद्वार ने टीम को 2500 रुपये नकद इनाम की घोषणा की है।