जंगल में अधेड़ का शव मिला फंदे से लटका पुलिस शिनाख्त में जुटी
रानीखेत: चौबटिया स्थित कालनू गांव के लूड़ीकोट धार के जंगल में एक अधेड़ का शव फंदे से लटका मिला। शव काफी पुराना होने से कंकाल बचा हुआ था. राजस्व और रेगुलर पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस और राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सोमेश्वर के रौलकुड़ी निवासी हरीश चंद्र (52) रानीखेत के एक होटल में काम करता था। कालनू में उसकी बहन रहती है। वह कुछ दिन यहां और कुछ दिन अपने जैनोली निवासी साथी के साथ रहता था। लूड़ीकोट के जंगल में शव दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद राजस्व और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान पास में पड़े बैग से आधार कार्ड, फोन डायरी मिलने से शव की शिनाख्त हुई।