अघोषित विद्युत कटौती को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय में बसपा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
तहसील विकासनगर क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। जिसके विरोध में बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अधिशासी अभियंता कार्यालय विकासनगर पहुंच कर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उत्तराखंड जल विद्युत निगम के एमडी के नाम एक ज्ञापन भी अधिशासी अभियंता को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि विद्युत विभाग के विकासनगर कार्यालय में अधिशासी अभियंता के संरक्षण में भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसे अधिशासी अभियंता को जल्द से जल्द विकासनगर से हटाया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके।