इजरायल और पुरुष ने किया दावा कोरोना वैक्सीन बनाने का
कोरोना महामारी से जिस तरह पूरा विश्व जूझ रहा है ऐसे में कई देश इस होड़ में लगे हैं की वे जल्द से जल्द कोरोना वायरस की वैक्सीन बना कर विश्व में अपना वर्चस्व बना कर इसका लाभ ले सकें।इसरायल ने दावा किया है की उसने कोरोना वायरस के खिलाफ जादुई असर करने वाली वैक्सीन को बना लिया है। इसरायल के रक्षा मंत्री बेनी गांट्ज़ ने इसरायल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोलॉजिकल रिसर्च का दौरा कर उन्होंने वैक्सीन के बारे में जानकारी ली। इसरायल के रक्षा और प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि एक बेहद शानदार वैक्सीन बन गई है। हालाँकि इसरायल ने कहा है की उसे इंसानों पर परीक्षण के लिए सरकारी अनुमति लेनी होगी। इस वैक्सीन का शरदकालीन छुट्टियों के बाद परीक्षण शुरू कर दिया जायेगा। हालाँकि यह वैक्सीन बनकर अब हमारे हाथ में आ गयी है।
रक्षा मंत्री के मुताबिक यह एंटीबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है और बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस का खात्मा कर देती है। वहीँ इससे जुडी दूसरी खबर रूस से भी आ रही है रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने कहा है कि रूस की वैक्सीन ट्रायल में सफल रही है और अक्टूबर महीने से देश में इसके टीकाकरण का काम शुरू हो जायेगा वहीँ उन्होंने कहा की इस वैक्सीन को लगाने में आने वाले खर्चे को सरकार वहन करेगी और रूस 12 अगस्त को दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन को रजिस्टर कराएगा। रूस ने दावा किया है की वह कोरोना वायरस के खिलाफ जारी वैश्विक लड़ाई में कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में वह दूसरों के मुकाबले कई महीने आगे चल रहा है। रूस का इरादा है की इस साल सितम्बर तक कोरोना वैक्सीन को विकसित कर लिया जाए और साथ ही अक्टूबर से देशभर में टीकाकरण शुरू कर दिया जाए।