पहाड़ी से गिरा पत्थर, हादसे में अधिशासी अधिकारी की मौत

चमोली जिले के गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग पर रैंसू के पास कर के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कार में सवार नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर, कर्णप्रयाग में भी आईटीआई मार्ग पर एक कार के ऊपर भी पहाड़ी से पत्थर गिरे, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि इसमें सवार तीनों लोग सुरक्षित होने बताए जा रहे हैं।