100 से ज्यादा क़ैदी गलत दवा खाने से बीमार
लखनऊ जेल में बंद 100 से ज्यादा क़ैदी गलत दवा खाने से बीमार हो गये
लखनऊ के जिला जेल में 100 से ज्यादा कैदियों की तबितय एक साथ खराब
गलत दवा खाने से कैदियों की हालत बिगड़ गई.
.
कैदियों को जेल की अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
जेल प्रशासन ने दोषी फार्मासिस्ट आशीष वर्मा को इस लापरवाही के लिए नोटिस दिया
गलत दवा की वजह से केदियो की तबियत खराब हो गई.