पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने पहले कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्टर दर्ज
हारदोई – हरियावां थाना क्षेत्र के कोड़रा गाँव के बाहर पेड़ पर लटका मिला 15 वर्षीय बच्चे का शव परिजनों द्वारा कल थाने पर दर्ज कराई गई थी गुमसुदगी पेड़ पर शव लटके होने की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। हरियावां थाने के कोडरा गाँव में सुखराम का 16 वर्षीय पुत्र शिवाकांत दो दिन से लापता था जिसकी सूचना सुखराम द्वारा थाने पर दर्ज कराई गई वहीं आस पास तलाश शुरु कर दी जिसके बाद कुछ ग्रामीणों द्वारा गाँव के बाहर झाडियों में पेंड़ से एक शव लटके होने की सूचना मिली और मौके पर पुलिस और परिजन पहुँचे तो शव की पहचान शिवाकान्त के रुप में हुई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।