घनसाली पुलिस के हाथ लगी सफलता फरार चल रहे इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
टिहरी- जिले के थाना क्षेत्र घनसाली पुलिस ने साल भर से फरार चल रहे इनामी आरोपियों को घने जंगलों से गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि कई समय से 2 आरोपियों पे साल भर पहले महिला द्वारा मारपीट जान से धमकी देने का मामला दर्ज था महिला की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का घटना किया गया जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घने जंगलों के बीच छुपे आरोपियों को पकड़ने के लिये कॉम्बिंग की तभी आरोपियों ने पुलिस देखकर तमंचे से फायर कर दिया तो दूसरे आरोपी ने खुखरी से वार करना चाह लेकिन किसी तरह पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।

120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा–एनडीए गठबंधन की प्रचंड ऐतिहासिक विजय को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उल्लासपूर्वक के मनाया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया गौचर मेले का शुभारंभ
पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही महिला का गुम हुआ पर्स लौटाया सुरक्षित वापस
बाल दिवस पर बच्चों के साथ संवाद—शिक्षा, संस्कार और सुरक्षा के प्रति बच्चों को किया सजग