घनसाली पुलिस के हाथ लगी सफलता फरार चल रहे इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
टिहरी- जिले के थाना क्षेत्र घनसाली पुलिस ने साल भर से फरार चल रहे इनामी आरोपियों को घने जंगलों से गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि कई समय से 2 आरोपियों पे साल भर पहले महिला द्वारा मारपीट जान से धमकी देने का मामला दर्ज था महिला की रिपोर्ट पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का घटना किया गया जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घने जंगलों के बीच छुपे आरोपियों को पकड़ने के लिये कॉम्बिंग की तभी आरोपियों ने पुलिस देखकर तमंचे से फायर कर दिया तो दूसरे आरोपी ने खुखरी से वार करना चाह लेकिन किसी तरह पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है।