बद्रीनाथ हाईवे में भूस्खलन से कही जगहों में रास्ते बंद

चमोली,
चमोली जिले मे रात से हो रही मूसलधार बारिश थमी
बद्रीनाथ हाईवे भूस्खलन से लामबगड़, भनेर पानी पीपलकोटी सहित 7 जगहाे पर अबरुद्ध है
ग्रामीण क्षेत्रो को जोड़ने वाले 20 लिंक मार्ग अभी बंद है, जिसके कारण लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है
भारी बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है, प्रशासन ने नदियों के किनारे रह रहे लोगों को सतर्क कर दिया है
देवाल के फल्दिया गांव में नाले के उफान में आने से तीन घरों में पानी घुसा , पुलिया भी बही , कुरलु व बेरांगना मंडल सहित अन्य जगहों में खेतों, गौशाला तथा मवेसियों का नुक़सान