लापरवाही बनी आग लगने की वजह, देखते देखते करोड़ों की लागत की मशीन जलकर हुई खाक

सोनभद्र स्थित सिंगरौली NCL मुख्यालय के बीना परियोजना के खदान क्षेत्र में परियोजना प्रबंधन की फिर से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है बतादे की सोमवार की सुबह अचानक टाटा हीटैची हाड्रोलिक साबेल मशीन में आग लग गई जानकारी के बाद मौके स्थिति को देख अधिकारियों में हड़कंप मच गया आनन फानन में परियोजना से दमकल मशीन मंगाई गई तब तक बहुत देर हो चुकी थी देखते ही देखते करोड़ों के लागत की उक्त मसीन जलकर खाक हो गई
सूत्रों की माने तो NCL प्रबन्धन की घोर लापरवाही के चलते खदानों में लगातार दुर्घनाएं हो रही है जिसे रोक पाने में एनसीएल प्रबंधन नाकाम साबित हो रहा है। जनकारी के लिए बतादे कि कोल परियोजनाओं के खदानों में सुरक्षा उपायों को लेकर बरती जा रही लापरवाही के कारण हादसे दर हादसे होते जा रहे है बतादे कि NCL के खदानों में इस साल काफी दुर्घटनाये हुई है एनसीएल प्रबंधन व सेफ्टी बिभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते पिछले छः माह के अंदर अमलोरी जयंत गोरबी ब्लॉक बी तथा बीना ककरी परियोजना के कोयला खदानों में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा दुर्घटनाये हो चुकी है फिर भी प्रबन्धन की आँखे नही खुली।