नहीं थम रही देवभूमि में बारिश का कहर , पिकनिक स्पॉट बंद होने के बाद भी पर्यटक जान जोखिम में डालकर नदी किनारे मना रहे पिकनिक
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है ऐसे में लॉकडाउन के समय से घरों में रहने वाली जनता का इस समय नदियों के किनारे पिकनिक मनाने जाना खतरे से खाली नहीं है। विकासनगर के कटापत्थर में स्थित यमुना नदी के किनारे बने पिकनिक स्पॉट के बंद होने के कारण वहां जाने वाले पर्यटक रास्ते में पड़ने वाले नारों खड्ड में बह रहे बरसाती पानी में पिकनिक का मजा लेने पहुँच रहे है उनके द्वारा ऐसे में पहाड़ से अचानक बरसात का पानी आने से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर कुन्दन राम ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नदी के किनारे पिकनिक मनाने पहुंचे हैं जिनके द्वारा शोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया जिनके द्वारा नदी के किनारे पिकनिक मना रहे लोगों को वहां से हटाया गया। पुलिस द्वारा नदी किनारे लगातार गश्त की जा रही है ताकि कोई भी वहां पिकनिक मनाने ना पहुंचे और लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचाया जा सके।