शहर में बढ़ रही कोरोना महामारी अब कोरोना योद्धाओं पर कोरोना कर रहा अटैक
कोटद्वार । शहर में कोरोना महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है अब कोरोना ने कोरोना योद्धाओं पर अटैक करना प्रारंभ कर दिया है ।गुरुवार को शहर के एक निजी चिकित्सक ,एक पुलिस दरोगा व दो अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है ।जिसमें एक मृतक महिला भी शामिल है। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार बाजार पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी की रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद एक दरोगा व तीन सिपाहियों को आइसुलेट किया गया था ।जिसमें 34 वर्षीय दरोगा की रिपोर्ट गुरुवार को आ गई है। रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं 15 अगस्त को लकडी पडाव की 35 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई थी ।महिला कंटरमेंट जोन की थी जिस कारण उक्त महिला का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है। शहर में एक निजी चिकित्सालय के 58 वर्षीय चिकित्सक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है ।साथ ही शहर में निवासरत 24 वर्षीय युवती की रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है ।सभी के सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयार की जा रही है ।सभी के कोरोना की जांच करवाई जायेगी ।