महिला पर ससुरालियों ने लगाया पति की हत्या का आरोप
रूड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ ख़ूबबनपुर गाँव मे मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगाया है। दरअसल आज मृतक बालेश के परिजनों को पता चला कि पास के ही जंगल मे बालेश का शव पड़ा हुआ है, जब लोगों ने जाकर देखा तो उसका गला रेत कर हत्या की गई प्रतीत हो रही थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, और जांच में जुट गई। मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई की अब से पहले भी हत्या करने की कोशिश की गई थी पर किसी तरह वह बच गया था, लेकिन इस बार उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के असफल प्रयास किया है, म्रतक के भाई के अपनी भाभी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण भाई बालेश उनके रास्ते का पत्थर बन रहा था, जिसे साजिशन रास्ते से हटाया गया है। वही मामले की सूचना पाकर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह मौके पर पहुँचे और पुलिसकर्मियों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिये, साथ ही दावा किया कि जल्द ही संबंधित मामले में पूरे तथ्य जुटा कर हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा, और हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले का खुलासा किया जाएगा।