आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में 70 सीटों से चुनाव लड़ने की घोषणा करी
पंजाब और गोवा के बाद उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अब पूर्ण रूप से सभी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी इसी सप्ताह उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकती है। पार्टी द्वारा करीब डेढ़ माह पहले राज्य में कराए एक सर्वे के उत्साहजनक नतीजों आने के बाद पार्टी पूरे मनोयोग से आने वाले चुनाव में 70 सीटों पर लड़ने का मन बना रही है। केजरीवाल एक दैनिक समाचार पत्र से बात करते हुए कहते हैं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को उत्तराखंडी आबादी से भरपूर समर्थन मिलता रहा है, उनके विशेष अनुरोध पर ही पार्टी उत्तराखंड की राजनीति में उतरने का मन बना रही है। हाल ही में उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के फीडबैक के आधार पर पार्टी ने एक सर्वे करवाया जिसमे 62 प्रतिशत लोगों ने इच्छा जतायी है की पार्टी को विधानसभा के इलेक्शन में हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही केजरीवाल कहते हैं की जनता बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों की राजनीति से खिन्न हो चुकी है और प्रदेश में एक बेहतर विकल्प चाहती है