36 घंटे से ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद यात्रियों को जूझना पड़ रहा जाम से
36 घण्टे से नही खुला ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 पिछले 36घण्टे से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 नरेंद्रनगर के पास भारी भूस्खलन से बंद हो गया था जिसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग सुचारू करने के दिये जेसीबी मशीनें लगाई गई है मगर लगातार दरक रही पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से सड़क मार्ग पिछले 36घण्टे से नही खुल पाया है राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग चुकी हैं वाहन जहां तहां फसे हुए है। हालांकि प्रशासन द्वारा हल्के वाहनों के लिए रूट को पीटीसी से डायवर्ड किया गया है मगर पीटीसी मार्ग संकरा होने के कारण वाहनों की आवाजाही में जगह जगह जाम लग रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एनएच 94 मार्ग सुचारू करने में अभी भी कई घण्टे का समय लग सकता है।