सीआईयू टीम व पुलिस को मिली बड़ी सफलता
कोटद्वार:
सीआईयू टीम व पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सीएसडी कैंटीन के समीप पल्सर UK-15-B/9499 पर सवार दो युवक भारी मात्रा में चरस व स्मैक की पुड़ियों सहित चढ़े पुलिस के हाथ।
पकड़े गए युवकों ने पुलिस को अपना नाम सागर पुत्र सूरत सिंह निवासी सिद्धबली वैंकेट हाल, मानपुर व बीरेंदर सिंह उर्फ बीरू पुत्र स्व0 नंदन सिंह निवासी शिवपुर बताया।
तलाशी लेने पर सागर के पास से 1000 पुड़ियों में रखी 94 ग्राम स्मैक व 01किलो 50 ग्राम चरस तथा बीरेंदर सिंह के पास से 500 पुड़ियों में रखी 42 ग्राम स्मैक हुई बरामद।
बरामद स्मैक/चरस की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई।
पूछताछ में दोनो युवकों ने बताया कि वह बरेली से स्मैक व पहाड़ से चरस लाकर नौजवानो को मनमाने दामों पर बेचा करते थे।
पुलिस ने सागर के खिलाफ धारा 8/20 21एनडीपीएस एक्ट व वीरेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत किया मुकदमा दर्ज।
बीरेंदर सिंह उर्फ बीरू पहले भी एनडीपीएस के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस ने बताया सागर की मानपुर में मीट दुकान है जिसकी आड़ में वह स्मैक व चरस बेचता है।