खुलेआम बिक रही अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
हल्द्वानी के गौलापार इलाके में खुलेआम बिक रही है, अवैध शराब के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में नाराजगी जताते हुए दर्जनों महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और धरना दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मिलीभगत से गौलापार खेड़ा चौराहा और आसपास के इलाकों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री जारी है।जबकि इसकी सूचना कई बार पुलिस उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, मजबूरी में उन्हें यह धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।