लगातार बारिश बनी चमोली निवासियों के लिए परेशानी कई सड़कें हुई बंद
चमोली — पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण समस्त चमोली ज़िला परेशान है। चमोली में लगभग 34 से अधिक ब्रांच सड़कें बन्द होने के कारण समस्त क्षेत्रीय जनता परेशान हो चुकी है। चमोली के सबसे नजदीक चमोली से सरतोली मोटरमार्ग में बड़े बड़े बोल्डर आने से सड़क बन्द पड़ी है। तो वही स्थानीय लोग के पैदल रास्ते भी बरसात के कारण टूट चुके हैं। अगर कोई बीमार हो गया तो उसे अस्पताल ले जाने के लिये भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चमोली से 3 की0मी0 दूर रांगतोली गाउँ के ग्रामीण मशीन व कंप्रेसर को आने नहीं दे रहे हैं, न ही प्रशासन मौके पर पहुच रहा है। रांगतोली के पास खाल पैरा भी परेशानी का कारण बन हुआ है। छेत्रिय लॉगऑन का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क खोलने का प्रयास करे।जिसे आम जनता परेशानियों से मुक्त हो सके