क्षेत्र में नशे के काले कारोबार से परेशान पंचायत प्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रामनगर: ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल व जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने रामनगर उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल को ज्ञापन देते हुए बताया कि रामनगर व नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध नशे का काला कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र में अवैध नशे का काला कारोबार चल रहा है और छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की जद में आ रहे हैं। जिस कारण बच्चों व नौजवानों का भविष्य अंधकार में है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन जो अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करता है वह सिर्फ दिखावे मात्र के लिए होती है जिस कारण शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि यदि इनके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो यह मरने मारने पर भी उतारू हो जाते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन द्वारा क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो होगा उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन जहां उप जिलाधिकारी रामनगर विजय नाथ शुक्ल ने दीया उचित कार्रवाई का आश्वासन ज्ञापन देने वालों में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, राहुल डंगवाल, मिथिलेश डंगवाल, ग्राम प्रधान इमरान खान, सुरेश धुगत्याल आदि मौजूद रहे।