इस गांव में आज भी जिंदा है अपने संस्कृति और अपनी विरासत
पिथौरागढ़— विकास खंड बेरीनाग का बौगाड़ गांव आज भी अपनी संस्कृति और अपनी विरासत के लिए आज भी प्रसिद्ध है।इस गांव में हर तीज त्यौहार को आज भी पुरानी परम्पराओं के अनुसार मनाया जाता है। बौगाड़ गांव के युवा ग्राम प्रधान मनोज कार्की इस संस्कृति को आगे लाने का काम किया है। इस गांव की झोड़ा चाचरी और आज पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। आठू के मौके पर लगने वाली झोड़ा चाचरी में तो मैदानी क्षेत्रों और अपने ससुराल में रहने वाली बेटिया भी गांव में आती है। झोड़ा चाचरी को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गो में तक काफी उत्साह देखनेे को मिलता है। दो दिनों तक दिनरात्रि में लगातार झोडा चाचरी का आयोजन होता है। जिससे देखने आसपास के ग्रामीण यहां पर देखने के लिए पहुंचते है