उत्तराखंड कांग्रेस जुटा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में

उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। उद्दलहेड़ी में युवा कोंग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश युवा अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार पर उत्तरखण्ड की जनता का शोषण किये जाने का आरोप लगाया है। सम्मेलन में पहुचे कांग्रेस पूर्व राज्य मंत्री अदित्तये राणा ने कहा कि प्रदेश मे युवा रोजगार के लिए भटक रहे है, किसान को अपनी फसलो की लागत नही मिल रही है जिससे किसान भूखों मरने को तैयार है, प्रदेश की सभी सड़के टूटी हुई है लेकिन डबल इंजन की सरकार आंखे मूंदे बैठी हुई है। लेकिन इस बार कांग्रेस गांव गांव जाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है जिसमें आज का युवा इस सरकार से तंग आ चुका है प्रदेश में युवा भाजपा सरकार में खुद को ठगा महसूस कर रहा है लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भाजपा को धूल चटाने का काम करेगी।