निर्धन बाल कलाकारों को महापौर ने किया सम्मानित
ऋषिकेश- निगम की कार्यशाला में कबाड़ एवं वेस्ट मेटेरियल से घरेलू सजावट के सामान बनाने वाले बाल कलाकारों को महापौर अनिता ममगाई ने सम्मानित किया। नगर निगम में महापौर ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के साथ कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने निर्धन बाल कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यूएनडीपी के सहयोग से ट्रेंचिंग ग्राउंड के इर्द-गिर्द रहने वाले निर्धन बच्चों की प्रतिभा को आगे बड़ाने के कार्यशाला आयोजित की गई थी जिसमें 70 बच्चों ने अपनी कला के टैलेंट को संवारा। इस दौरान उनके द्वारा खूबसूरत गमले बनाए गए जिन्हें रंगों से भी सजाया गया था।अब इन गमलों पर निगम प्रशासन द्वारा पौधे लगाकर उन्हें शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाया जायेगा। महापौर ने बताया कि ऋषिकेश में गरीब तबके के बच्चों में भी अपार प्रतिभाएं छिपी पड़ी हैं।उन्हें संजो कर आगे लाने के लिए निगम चरणबद्ध तरीके से शहर की विभिन्न मलिन बस्तियों में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करेगा।