कांग्रेस नेता शिव मोहन मिश्रा का हुआ आकस्मिक निधन ,शोक में डूबी तीर्थ नगरी
ऋषिकेश-नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा का आज एम्स हॉस्पिटल में उपचार के दौरान अकस्मिक निधन हो गया।वह अपने पीछे पत्नी,दो बेटे सर्वग्य व सुयोग्य और छोटे भाई ललित मोहन मिश्रा सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं ।
वह 48 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना से तीर्थ नगरी में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके निधन पर दुख जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ,उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,नगर निगम महापौर अनिता ममगाई सहित विभिन्न संगठनों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है। शनिवार की दोपहर नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा का एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया। वो कोरोना संक्रमित होने के बाद से एम्स में भर्ती थे। जिससे वे कुछ दिन में रिकवर भी हो गये थे और कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी, मगर आज अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।उनके निधन की सूचना मिलते ही नजर में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर तमाम राजनीतिक दलों के अलावा विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने भी अपनी गहरी संवेदना जताई है।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व