बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को उत्तराखंड बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है जिसके तहत देहरादून के एक निजी होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओँ, पदाधिकारियों के साथ ही आम जन्मानस ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होने रक्तदाताओँ को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया। वहीं बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि इस शिविर में 70 से अधिक यूनिट रक्तदान किया गया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहें