कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसियों ने स्व शिव मोहन मिश्रा को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष स्व शिव मोहन मिश्रा के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है। कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेसियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कांग्रेसजनों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि स्व0 शिव मोहन मिश्रा का पूरा परिवार कांग्रेस के लिए समर्पित रहा है और स्व0 शिव मोहन मिश्रा उसी पारिवारिक परम्परा का निर्वहन करते हुए हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहे उनका निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को शिव मोहन मिश्रा का निधन हो गया था।