टिहरी झील में नौकायन एवं वोट संचालन शुरू

टिहरी- बोट संचालकों के चेहरे पर खुशी की लहर। झील में नौकायन एवं वोट संचालन शुरू होने से टिहरी के बोर्ड संचालकों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा सकती हैं सरकार द्वारा लिए गए निर्णय में नौकायान एवं बोट संचालन के लिए दिए गए निर्णय को बोट संचालकों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।
एवं सरकार से यह आग्रह किया है कि उनके द्वारा वोट की सालाना फीस को माफ किया जाए। जिलाधिकारी मंगलेश कंडियाल ने कहा बोट संचालन पर्यटन की दृष्टि से शुरू कर दिया गया है एवं वोट संचालकों को नियम के अंदर रहते हुए वोटों को संचालित करना होगा जिसमें कि प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग एवं मास्क पहनना जरूरी है।