इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में सदैव अंकित रहेगी शहीद ए आजम भगत सिंह की गौरव गाथा-अनिता ममगाई
*शहीद भगत सिंह की जयंती पर क्रांतिकारी उद्घोषों से गूंजा नगर निगम प्रांगण*
*शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर निगम महापौर की अगुवाई में पार्षदों व भाजपाइयों ने किया माल्यार्पण*
ऋषिकेश- शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। सोमवार की सुबह निगम के स्वर्ण जंयती सभागार स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला भाजपा के तत्वावधान में महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई व जिलामंत्री पंकज शर्मा के संयोजन में निगम पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद भगत सिंह अमर रहे व वंदे मातरम के गुंजायमान उद्वोषों के बीच महापौर ने शहीद-ए-आजम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह मां भारती के सच्चे सपूत थे। जिन्होंने हंसते-हंसते मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। ऐसा वीर सपूत देश को न मिला और ना ही मिलेगा। क्योंकि भगत सिंह जैसा कोई और नहीं हो सकता है। महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि भारत की आजादी में शहीद भगत सिंह का अहम योगदान रहा है। छोटी सी उम्र में ही उन्होंने इन्कलाब का नारा बुलंद कर अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था। देश की आजादी में भगत सिंह एवं उनके क्रांतिकारी साथियों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान नमामि गंगे प्रकल्प के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता , पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, संदीप शास्त्री , राजपाल ठाकुर , मदन कोठारी , सुनील उनियाल, सतवीर तोमर , नीरज सहरावत , देवदत्त शर्मा , पवन शर्मा , रूपेश गुप्ता , गौरव केथोला, शरद तायल ,परीक्षित मेहरा , पूर्व सभासद हरीश तिवारी , राकेश पारचा , पार्षद,राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट , बिजेंद्र मोगा , विपिन पंत , वीरेंद्र रमोला , विजय बडोनी , राजेश दिवाकर , अजित सिंह, कमलेश जैन ,विजय लक्ष्मी शर्मा , लक्ष्मी रावत , बृजपाल राणा , सुजीत यादव , सुनील बजाज , रंजन अंथवाल , संजू बिष्ट आदि मोजूद रहे।