कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इस कारण से जिलाधिकारी को लिखा पत्र

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने रामनगर पुलिस द्वारा मास्क ना लगाए जाने के नाम पर स्थानीय नागरिकों व खास तौर पर छोटे दुकानदारों का उत्पीड़न किया जाने और उनसे पुलिस द्वारा अवैध वसूली का विरोध किया है। धीरेंद्र प्रताप ने जिलाधिकारी नैनीताल को लिखे पत्र में स्थानीय पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा मास्क ना पहने जाने के नाम पर दुकानदार और स्थानीय नागरिकों को तंग किए जाने की जांच की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जो भी दोषी हैं कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जो लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं उन पर कार्रवाई उचित है परंतु कोई सब्जी बेचने वाला कोई छोटा दुकानदार अगर सब्जी बेचते हुए किसी से बात करता है और उस पर भी मास्क ना लगाने के उल्लंघन का आरोप लगाकर पुलिस अवैध वसूली करती है तो यह इस कानून का दुरुपयोग है और पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों को आम जनता के उत्पीड़न से बचना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थानीय नागरिकों दुकानदारों और छोटे-मोटे धंधे से जुड़े लोगों को तंग किया गया तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी।