3 दिन घर से गायब युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी
रूड़की — रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के शेरपुर गाँव के तालाब में रहमान नाम के एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। रहमान तीन दिन पहले घर से अपने दोस्त से मिलने के लिए निकला था जिसके बाद से वो घर नहीं पहुंचा घर वालो ने काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। भगवानपुर पुलिस ने रहमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रहमान अपने एक दोस्त से पैसे लेने के लिए तीन दिन पहले घर से निकला था जो वापस घर नहीं पहुंचा।
परिवार के द्वारा काफी तलाश के बाद भी जब रहमान का कुछ पता नहीं चल पाया तो परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर रहमान की तलाश करने की गुहार लगाईं थी। लेकिन रहमान का शव शेरपुर के तालाब से मिलने के बाद अब परिवार रहमान की हत्या का आरोप लगा रहे है। उनका कहना है की रहमान की हत्या की गई है उसके सर में चोट लगी हुई है और वो तालाब के पास भी नहीं जाता था उसको पानी से डर लगता था। हमने पुलिस को तहरीर दे दी है पोस्टमार्टम के बाद सामने आ जायेगा की रहमान की हत्या कैसे हुई है। वहीं पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।