नई खेल नीति को लेकर सरकार की मंशा पर विपक्ष ने किये सवाल खड़े

देहरादून-उत्तराखंड सरकार खेल खिलाड़ियों के अच्छे दिन लाने की तैयारियों में जुट गई है जिसके तहत नई खेल नीति को जल्द सरकार कैबिनेट बैठक में लाने जा रही है। वहीं कांग्रेस ने नई खेल नीति को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि साढ़े तीन साल बाद सरकार को खेल नीति की याद आई। अगर सरकार को खेल नीति बनानी थी तो सरकार गठन के बाद ही बनानी चाहिए थी। या फिर पुरानी खेल नीति में बदलाव सरकार कर सकती थी। नई खेल नीति कैबिनेट में लाए जाने के बाद विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी। तब तक 2022 का चुनाव आ जाएगा। इस चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है।