कोविड-19 को लेकर जनांदोलन का आज से पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
दिल्ली– जनता में मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने के प्रति बढ़ती उदासीनता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 को लेकर जनांदोलन का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान की शुरुआत आगामी त्योहारों और सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए ट्वीट के माध्यम से की जाएगी।इसके साथ ही इसका उद्देश्य कोरोना को लेकर समुचित व्यवहार के प्रति एक तरह से लोगों को प्रोत्साहित करना रहेगा. ताकि लोग इस बीमारी से निबटने के लिए अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखें और बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें.इसके अलावा इसके जरिये कोविड-19 से संक्रमित लोगों के साथ समुचित व्यवहार करने का संकल्प प्रत्येक व्यक्ति को दिलाना और भागीदारी के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा.इसका मुख्य संदेश है- मास्क पहनिए, शारीरिक दूरी बनाए रखिए और हाथ धोते रहिए।