कोरोना काल में बैंकोंं में अधिकारी बरत रहे लापरवाही, मुंह पर मास्क लगाकर पहुंच रहे लोगों की नहीं हो पा रही पहचान
रूड़की— कोविड-19 के चलते हर इंसान को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य बताया गया है। लेकिन अगर कोई भी इंसान बैंक या एटीएम से पैसे निकालने के लिए जाता है तो उसको 10 से 20 सेकंड तक यह मास्क अपने मुंह से नीचे करने के लिए सभी बैंकों को निर्देशित किया गया था जिससे की उस इंसान की पहचान हो सके। लेकिन रुड़की में पुलिस अधिकारियो के निर्देश के बाद भी बैंक अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा को लेकर लगातार लापरवाही बरती जा रही है जो किसी भी समय भारी पड़ सकती है। कुछ दिन पहले ही पुलिस प्रशासन ने बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी जिसमे बैंको की सुरक्षा को लेकर तय किया गया था की बैंक और एटीएम बूथ में प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति 10 से 20 सेकेण्ड तक अपना मास्क नीचे करके सीसीटीवी कैमरे की तरफ देखेगा जिससे उसका चेहरा कैमरे में कैद हो जाए और अगर कोई घटना होती है तो अपराधी की पहचान हो सके। लेकिन शहर के कई बैंको में लापरवाही बरती जा रही है और सीसीटीवी कैमरे की तरफ देखने वाला यह नियम नहीं अपनाया जा रहा है। बैंको की इस लापरवाही के कारण किसी भी समय कोई घटना घट सकती है। वहीं बैंक आए किसी भी व्यक्ति पर भारी पड़ सकती है। वहीं इस मामले में सीओ रुड़की चन्दन सिंह बिष्ट का कहना है की कोरोना के चलते सभी लोग मास्क का उपयोग कर रहे है मास्क के चलते अपराधी इसका लाभ उठा सकते है। इसीलिए बैंको के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया गया है की बैंको के अंदर आने वाले सभी लोगो को अपने मुंह से मास्क नीचे कर कैमरे की तरफ देखना होगा।