मां की डांट से नाराज किशोरी ने खाया जहर, हालत बनी नाजुक
लक्सर क्षेत्र के बुंकनपुर गांव मे बीती देर रात 17 वर्षीय किशोरी ने ग्रह कलेश के चलते जहर गटक लिया। परिजनों के मुताबिक बीती रात घर में किसी बात को लेकर दोनों बहनों में कहासुनी हो गई।जिसके बाद मां ने दोनों बहनों को खरी-खोटी सुनाई। इसी से आहत होकर 17 वर्षीय किशोरी सुजाता पुत्री जितेंद्र ने देर रात परिजनों के सोने के बाद जहर गटक लिया। कुछ समय पश्चात किशोरी की तबीयत खराब हो गई।
किशोरी की हालत खराब देख परिजन आनन-फानन में लक्सर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। वहीं डॉक्टरों का कहना है।कि प्राथमिक उपचार के बाद अभी किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है। 72 घंटे के बाद ही कुछ कहना संभव होगा। हालांकि इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति द्वारा किशोरी के जहर गटकने सूचना लक्सर पुलिस को दी गई।आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेकर जांच में जुट गई है। फिलह…

दिल्ली घटना के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर उत्तरकाशी व बडकोट में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी जौलजीबी मेले के दृष्टिगत कोतवाली जौलजीबी पुलिस की बैठक आयोजित
पौड़ी पुलिस का बुजुर्गों के लिए विशेष जनसंवाद अभियान, बुजुर्गों से मिलकर जानी उनकी परेशानियाँ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैं कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति का किया आभार व्यक्त
ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस कर रही कढ़ी कानूनी कार्यवाही