राज्य के अस्पतालों ने 89 लोगों की मौत का आंकड़ा छुपाने के मामले में कांग्रेस ने घेरा राज्य सरकार को
देहरादून — कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस के धस्माना ने कहा कि राज्य के अस्पतालों ने 89 लोगों की मौत का आंकड़ा छुपा कर रखा इससे सरकार की गंभीरता पता चलती है.खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री भी है लेकिन फिर भी कोरोना के मद्देनजर लापरवाही बरती जा रही है.अस्पतालों ने कोरोना से हुई 89 लोगों की मौत के आंकड़े को छुपा कर रखा राज्य सरकार इसकी जिम्मेदारी तय करे.इस दौरान सूर्यकांत धस्माना ने कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर कई सवाल खड़े किए है।आपको बता दे कि परसो के हेल्थ बुलेटिन में कुल 829 मौतें दिखाई गई थी जबकि बीते दिन 6 मौतें होने के बावजूद हेल्थ बुलेटिन में मौत का कुल आंकड़ा 924 पहुँच गया.मतलब कोरोना से हुई 89 मौतों का आंकड़ा पहले सार्वजनिक नहीं किया गया। इसलिए आज कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए है।