युवक को प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा
यूपी के कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली कस्बे के चमनगंज मोहल्ले में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। चीख पुकार सुन किसी तरीके से उसे बचाया और इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक से घटना के बारे में पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह मोहल्ले की एक युवती से मोहब्बत करता है। जिसका युवती के परिजन विरोध करते हैं। बीतीरात को वह उससे मिलने गया था। प्रेमिका के परिजनों ने पेट्रोल डालकर शरीर में आग लगा दी। एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि मंझनपुर कोतवाली इलाके में एक युवक ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंझनपुर कस्बे के चमनगंज मोहल्ले के शाहरुख पुत्र मोहम्मद फिरोज का पड़ोस की एक युवती से प्रेम संबंध था। तकरीबन 2 वर्षों से वह युवती से लगातार मिलता जुलता था। युवती के परिजन इस बात का खुलकर विरोध कर रहे थे। युवक को वह कई बार चेतावनी भी दे चुके थे। लेकिन प्यार में पागल युवक उनकी बातों को अनदेखा कर देता था। बीती रात को वह युवती से मिलने के लिए उसके घर के पास गया था। आरोप है कि युवती की बहन उसके भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे वह जलने लगा। चीख- पुकार सुन मोहल्ले के लोगों ने किसी तरीके से आग पर काबू पाया। युवक के परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल ले गए। जहां पर उसका इलाज शुरू हुआ। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई तो पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। युवक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मोहल्ले में भी पहुंची। वहां पर युवती के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने युवती के परिजनों को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना से इलाके में हड़कंप का माहौल है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।