यूपी में आज से खुले स्कूल, लेकिन कोरोना काल में कोविड-19 के नियमों का करना होगा पालन

आखिरकार यूपी में सात महीने के बाद वो घड़ी आ गई। जब फिर से बच्चे स्कूल जाने लगे हैं। सोमवार से यूपी के सभी जिलों के स्कूल खुल गए हैं। फिलहाल 9 से 12 कक्षा के बच्चे स्कूल जा रहे हैं। स्कूलों के गेट पर सैनिटाइजर, मास्क, सामाजिक दूरी व अन्य कोरोना एतिहात बरतने वाले नियमों का पालन होता दिख रहा है। इतना ही नहीं अभिभावकों की आज्ञा पत्र के साथ ही स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। सोमवार को यूपी के सभी जिलों में स्कूल खोल दिए गए। लेकिन फिलहाल स्कूलों में बड़ी कक्षाओं यानी 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को ही आने की अनुमति है। अभिभावकों के आज्ञा पत्र के साथ छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचते दिखे। विदित हो कि, केंद्र सरकार की अनलॉक प्रक्रिया के तहत यूपी सरकार ने पिछले हफ्ते स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी थी। जिसके बाद राजधानी लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज समेत सभी जिलों में स्कूलों को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी स्कूल खोलने के लिए एसओपी भी जारी कर दी थी। जिसके बाद सोमवार से स्कूलों को 2 पालियों में चलाने के लिए खोल दिया गया। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यूपी में सिर्फ 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के स्कूल खोले गए हैं। यहां दो पालियों में पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। जिसमें पहली पाली में 9वीं व 10वीं और दूसरी पाली में 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को बुलाया जा रहा है। हालांकि छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल आने की बाध्यता नहीं रखी गई है। सोमवार को यूपी में स्कूलों को खोला गया। लेकिन यहां सिर्फ कक्षा 9 से 12 के 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्कूल बुलाया गया। केंद्रीय गाइड लाइन के चलते 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्कूल बुलाने की छूट मिली है। ऐसे में शिक्षक एक दिन में एक कक्षा के 50 प्रतिशत बच्चों को स्कूल बुलाएंगे, बचे हुए 50 प्रतिशत को अगले दिन स्कूल बुलाया जाएगा। फिलहाल इसी प्रकार से कक्षाएं चलेंगी।