सात सितंबर को लापता हुई एक महिला की मर्डर मिस्ट्री का गाजियाबाद पुलिस ने किया खुलासा
गाजियाबाद पुलिस ने डासना इलाके से सात सितंबर को लापता हुई एक महिला की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है। खुलासे में पता चला है कि डॉक्टर प्रेमी ने महिला को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया, फिर उसे जहर का इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद भी शादीशुदा है। बीते सात सितंबर को गाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक 31 साल की महिला शबाना पत्नी यामीन संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी। महिला की गुमशुदगी गाजियाबाद के मसूरी थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस की लाख खोजबीन के बाद भी महिला नहीं मिली। लेकिन अब हाल ही में पुलिस को पता चला कि महिला इलाके के रहने वाले एक डॉक्टर इस्माइल के संपर्क में रहती थी। जिसके बाद पुलिस ने कड़ियां जोड़ीं तो पता चला कि डॉक्टर इस्माइल ने कुछ समय पहले अपना मोबाइल नंबर बदला है। पुलिस ने डॉक्टर का पुराना मोबाइल नंबर तलाशा और उसकी लोकेशन के आधार पर आरोपी डाक्टर इस्माइल को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर डॉक्टर इस्माइल ने अपना गुनाह कबूल कर किया। उसने बताया कि वह महिला को बहाने से हरियाणा ले गया था, जहां पर उसने शबाना को जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी। मारने के बाद उसने महिला के शव को कुरुक्षेत्र इलाके में ठिकाने लगा दिया। सीओ महिपाल सिंह के मुताबिक वापस आने के बाद आरोपी डाक्टर इस्माइल ने अपना पूराना नंबर बंद कर दिया था और आजकल नया नंबर उपयोग कर रहा था। जिसकी वजह से पुलिस को इस मामले का खुलासा करने में करीब 40 दिन का वक्त लग गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से और अधिकारी जानकारी लेने में जुटी हुई है। शबाना के प्रति यामीन ने बताया कि उसकी पत्नी घर से कुछ जेवरात और करीब 1 लाख 90 हजार कैश ले कर गई थी। बताया कि डाक्टर ने शबाना से वह सारा कैश व जेवरात हड़प लिया है और उसकी हत्या की है।