16 फिट लम्बा अजगर मिला खेत में

रामनगर:
पीरूमदारा क्षेत्र में धान के खेत में दिखा 16 फिट लम्बा अजगर।
खेत में काम कर रहे श्रमिकों में मचा हड़कंप।
खेत स्वामी की सूचना पर चंद्रसेन कश्यप के नेतृत्व में पहुंची सेव द स्नेक सोसायटी की टीम।
टीम ने सकुशल अजगर को पकड़कर वन कर्मियों को सौंपा।